प्यार के 7 बेशकीमती सूत्र: जान लो जिंदगी भर काम आयेंगे

प्यार के 7 बेशकीमती सूत्र। 7 invaluable principles of love

7 invaluable principles of love
lovers

प्यार एक ऐसा विषय है, जिसे किताबों से नहीं पढाया जा सकता। इसके सूत्र तो वही बता सकता है, जिसने इसको जिया हो, जो इसकी गहराई में उतरा हो। मैंने अपनी जिंदगी के पुरे बीस साल केवल इसी विषय पर रिसर्च किया। प्यार को जानने और समझने की कोशिश की है। और इतने सालों के अनुभव से मैंने प्यार के 7 बेशकीमती सूत्र  ढूंढ कर निकाले है। जो आपके बहुत काम आ सकते हैं। तो अगर आपने भी कभी किसी से प्यार किया था या करते हैं तो इस article को  पूरा जरुर पढना। आज मैं आपको प्यार के ऐसे ऐसे सूत्र बताने वाला हूँ। जो आपने आज तक नहीं सुने होंगे। अगर आपने प्यार के इन बेशकीमती सुत्रों को समझ लिया तो प्यार का यह कांटों भरा सफर, आपके लिए एक खूबसूरत और यादगार सफर बन जायेगा। 

दोस्तों, 14 से 18 के बीच का उम्र हमारे जीवन का सबसे परिवर्तनकारी दौर होता है। जैसे ही बचपन के सुनहरे दौर से निकल कर हम किशोर अवस्था में प्रवेश करते हैं। वैसे ही हमारे शरीर में कुछ विशेष प्रकार के हार्मोन एक्टिंव होने लगते हैं। जिसकी वजह से हम अपने विपरीत लिंगी लोगों के प्रति आकर्षण महसूस करने लगते हैं। यानी हमारे जीवन में प्यार का मौसम शुरू हो जाता है। और आपको तो पता ही होगा कि बदलते मौसम में बिमार होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इस मौसम में जरा संभल कर रहना। क्योंकि प्यार का रोग इसी मौसम में लगता है। वैसे तो लोग कहते हैं कि प्यार किया नही जाता, हो जाता है लेकिन मैने देखा है कि बहुत सारे लोग जानबूझकर प्यार में पड़ जाते हैं। क्यों पड़ जाते हैं। यह जानने से पहले जानते हैं कि यह प्यार कैसे होता है। देखिए प्यार दो प्रकार से होता है, एक होता है, पहली नजर का प्यार और एक होता है, धीरे धीरे होने वाला प्यार। पहली नजर का प्यार अचानक से होता है, अनजाने में किसी से निगाहें टकराती है और कोई आखों के रास्ते दिल में उतर जाता हैं।आपको पता भी नही चलता और कोई चोर आपके दिल के आशियाने पर कब्जा कर लेता है। सौभाग्य से मुझे भी पहली नजर का प्यार हुआ था और वह भी केवल चौदह साल की उम्र में।

प्यार के शुरुआती लक्षण क्या हैं?|जब किसी से प्यार होता है तो कैसे पता चलता है?

धीरे धीरे वाला प्यार तब होता है, जब आप बार बार किसी को देखते हो, किसी के साथ रोजाना टाइम बिताते हो या किसी से रोजाना बातें करते हो। फिर धीरे धीरे आपको एहसास होने लगता है कि आपको उससे प्यार हो गया है। आपको उससे मिलना, उससे बातें करना, उसको देखना अच्छा लगने लगा है। वह आपका कोई पड़ोसी, ऑफिस का कोवर्कर, या क्लासमेट कोई भी हो सकता है। एकचुली में होता यह है कि जब जब आप उसको देखते हो या बात करते हो, तब तक आपकी बॉडी में डोपामाइन हार्मोन रिलीज होता है। जिसकी वजह से आपको अच्छा फील होता है। इसलिए धीरे धीरे आप dopamine addiction के शिकार हो जाते हो। यानि आपको उसकी आदत हो जाती है। इतनी खतरनाक आदत, कि उसके बिना आपका जीना मुश्किल हो जाता है। इसलिए हो सकें तो इस आदत से बचने की कोशिश करना क्योंकि आपकी यह आदत आपको आगे चलकर बहुत दर्द देती है। इसलिए अगर आप टीन एज में है तो मैं आपको यही सलाह दूंगा कि इस प्यार मोहब्बत के चक्कर में ना ही पड़े तो अच्छा है। पहले आप खूब पढ़ो, खूब खेलो, मस्ती करो लेकिन किसी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में मत पड़ो। हालांकि यह बात भी सच है कि लाख समझाने के बावजूद लोग प्यार में पड़ ही जाते हैं। तो अगर आपको भी लगता है कि आपको किसी से प्यार हो गया है तो जाहिर है कि आप उससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते होंगे। लेकिन इजहार करने से पहले ये दो सूत्र ध्यान से समझ लो।

अगर किसी से प्यार हो जाए तो क्या करना चाहिए?

 सबसे अच्छा तो यहीं रहेगा कि इजहार करो ही मत। प्यार एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है। इसका आनंद लो। प्यार एक खूबसूरत फूल है, इसको देखो, इसकी खुशबू को महसूस करो लेकिन उस फूल को तोड़ कर अपने कोट के बटन में लगाने की ख्वाहिश मत पालो। नहीं तो यह फूल मुरझा जायेगा। मैंने बचपन में कहीं पढ़ा था कि प्रेम बहुत ही पवित्र और पाक चीज है लेकिन बताने के बाद यह अशुद्ध और अपवित्र हो जाता है। इस बात का मर्म मुझे उस समय समझ में नहीं आया था क्योंकि उस समय मैं भी आपकी तरह नादान और नासमझ था। लेकिन अब मुझे लगता है कि यह बात सच है।

 प्यार के इजहार के बाद ही सारी परेशानियां शुरू होती हैं। इजहार के बाद ही इंसान के अंदर की दबी हुई  इच्छाएं और वासनाएं प्रकट होनी शुरू हो जाती हैं। और उसके बाद हजार तरह के झमेले। आप सामने वाले से इजहार करोगे। अगर वह इनकार कर दे तो आपका दिल टुट जायेगा। फिर आप निराशा और उदासी से घिर जाओगे या आपका इगो जिद पर अड़ जायेगा और फिर आप उसे राजी करने के लिए पीछे पड़ जाओगे। और उसका प्यार पाने के लिए उल्टी सीधी हरकत करोगे दोनों ही सूरतों में आप बेकार में अपना टाईम और एनर्जी बर्बाद करोगे। क्योंकि उसके दिल में आपके लिए प्यार नहीं है तो नहीं है, आप किसी भी तरह से, किसी के दिल में अपने लिए प्यार पैदा नहीं कर सकते। अगर आप किसी तरह सामने वाले को राजी भी कर लो तो वह प्यार नहीं भीख होगी।

 दूसरी बात कि अगर सामने वाला आपका प्यार कुबूल भी कर लेगा तो भी हजार तरह की परेशानियां शुरू होने वाली है। परिवार समाज, शादी, बर्बादी बेवफाई, रुसवाई, ब्रेकअप जुदाई, और भी तमाम तरह की परेशानियां। अगर आप इन सारी परेशानियों से गुजरना चाहते हो यानि इजहार करने का मन बना ही लिया है तो ये दो सुत्र ठीक से याद कर लो। सबसे पहले ये पहचानो कि सामने वाले को भी आपसे सच्चा वाला प्यार है या नहीं। आपके दिल में उसके लिए जैसी फीलिंग है, ठीक वैसी ही फिलिंग उसके दिल में आपके लिए है या नहीं। कहीं आपका प्यार एकतरफा तो नहीं है क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आपका प्यार आपको सुकून और खुशी नहीं बल्कि बेइंतहा दर्द और उदासी देने वाला है।

 99% लोग यहां पर धोखा खा जाते हैं। कोई तुम्हारी तरफ बार बार देख कर मुस्कुराता है, या तुमसे प्यार से बाते करता है तो इसका मतलब ये नहीं है कि वह तुमसे प्यार ही करता है। हो सकता है कि यह महज एक आकर्षण हो, या वह आपके साथ दोस्ती करके टाइम पास करना चाहता है। आपके साथ अपने दिल की बात शेयर करना चाहता हो। यह ह्यूमन बिहेवियर का एक पार्ट है। हम सब इंसान एक सामाजिक प्राणी है। हमारे भीतर एक चंचल मन है। जो अकेला नहीं रहना चाहता। वह चाहता हैं कि कोई हमे सुने, कोई हमें समझे।

 इसी वजह से अधिकांश लोग जानबूझकर कर प्यार में पड़ते। सच्चा प्यार तो मुझे लगता है कि 100 में से 8-10 खुशनसीब लोगों को ही नसीब होता है। 100 में से 8-10 मौकों में ही आग दोनों तरफ बराबर लगी होती हैं। लैला मजनू, हीर रांझा, शीरी फरहाद और रोमियो जुलियट जैसे कुछ एक कपल ही ऐसे होते हैं जिनमें दोनों तरफ से सच्चा प्यार होता है। अगर आपके भीतर पर्याप्त रूप से अवेयरनेस तो आप उसकी आँखों में ही देख कर पहचान सकते हो कि उसके लिए में आपके लिए सच्चा प्यार है या नहीं। अगर नहीं है तो मैं आपको सच्चे प्यार की सबसे सटीक निशानी बता देता हूँ। जो आपसे सच्चा प्यार करता है। वह चाहे कितना भी हिम्मत वाला और कॉन्फिडेंस वाला इंसान हो आपके सामने नर्वस हो जायेगा। आपको देखते ही या आपकी आवाज सुनते ही उसके दिल की धड़कन बहुत तेज हो जायेगी। वह चाहे मर्द हो या औरत। बस सच्चे प्यार की एक यही सबसे सटीक निशानी है। वरना आजकल लोग इतने बनावटी हैं कि झूठे प्यार की भी इतनी सच्ची एक्टिंग करेंगे कि आप पहचान भी नहीं पाओगे। लेकिन इस एक निशानी की एक्टिंग करना असंभव है। 

-सच्चा प्यार किसे कहते हैं। What is true love

प्यार का इजहार करने के टिप्स

अब बात करते हैं, दूसरे सुत्र की तो दूसरा सूत्र यह है कि किसी से प्यार का इजहार करने से पहले अपनी औकात देख लो क्योंकि आजकल लोग दिल नही सिर्फ औकात देखते हैं। अगर आप अमीर हो, फेमस हो, आप किसी बड़े पद पर हो या आपकी अपनी कोई पहचान है तो कोई भी लड़की आपके प्यार को कबूल कर लेगी। उसके घर वाले भी खुशी खुशी आपसे शादी कर देंगे। चाहे आप किसी भी जाति धर्म के हो। लेकिन अगर आपकी कोई औकात नही है तो आपके सच्चे प्यार की कोई कदर नहीं करेगा। कोई नहीं, ना लड़की, ना उसके घर वाले और ना ही सोसायटी वाले।

दुनिया की बात छोड़ो आप खुद ही सोचो, आपको किसी ने फरारी गिफ्ट कर दी लेकिन आपके घर में उसे रखने की जगह ही ना हो, उसमें पेट्रोल भरवाने के, उसके मेंटेनेंस के लिए पैसे ही ना हो तो आपको कैसा लगेगा। क्या वह आपके पास सुरक्षित रह पायेगी। आप जिसे चाहते हो वह आपको मिल भी जाये तो क्या आप उसे खुश रख पाओगे। इसलिए तो अधिकांश माँ बाप प्रेम विवाह के खिलाफ रहते हैं। रहना भी चाहिए। कौन माँ बाप चाहेगा कि उसकी फुल जैसी लड़की किसी बंजर आंगन में जाकर मुरझा जाये। कोई नहीं चाहेगा। अगर आपको ये बात पसंद नहीं आ रही तो इसका मतलब है कि आपको उससे प्यार नहीं है, केवल उसके खूबसूरत बदन को भोगना चाहते हो। अगर आप सच में उससे प्यार करते हो तो पहले उसके काबिल बनो। 

आप जिससे प्यार करते हैं वह आपको ठुकरा दे तो क्या करें?

 तो अगर आपने अपने प्यार का इजहार कर दिया है और जवाब पर आपको इंकार मिला है या आपका ब्रेकअप हो गया है तो तो निराश मत होना। बल्कि आपको खुश होना चाहिए। इसलिए खुश होना चाहिए कि आपकी खुशफहमी बहुत जल्दी दूर हो गई। उसके पीछे आपकी ज्यादा टाइम और ज्यादा बर्बाद नहीं हुई। वरना ना जाने कितने दिनों तक आप भ्रम में जीते। इसलिए तो मैं इजहार करने से मना कर रहा था। खैर जो हुआ अच्छा हुआ। अब आप भी अपनी जिंदगी जीओ और उसे भी जीने दो। हो सकता है कि वह किसी और के साथ खुश हो और अगर आपने सच में उससे सच्चा प्यार किया था तो आप उसकी खुशी बिलकुल नही छीनना चाहोगे। आप नही चाहोगे कि जिस गुलाब को आप खिलते देखना चाहते थे वह मुरझा जाये। सच्चे प्यार का यही तो मतलब होता है कि अपने प्यार की खुशी चाहना, उसकी सलामती चाहना। आपको तो खुश होना चाहिए कि किसी और के साथ ही सही वह खुश तो है। 

 और ऐसा थोड़े ही है कि इस दुनिया में एक ही फूल है। इस दुनिया में हजारों फूल है, एक से बढ़कर एक। अभी आपका पूरा फोकस केवल उसी पर है इसलिए अभी आपको केवल वही दिखाई दे रहा है। जाओ ढूढो उसे जो आपके प्यार की कदर करेगा। कोई तो होगा जो आपको समझेगा। जो आपसे प्यार करेगा। हालांकि मेरी सलाह तो यहीं रहेगी कि अब भटकना बंद करो, इस दुनिया में यह सब जो कुछ भी आप देख रहे हो वह सब एक माया है। ये सब प्यार मोहब्बत, रिश्ते नाते सारे सब झूठे हैं। सब केवल मतलब के अपने है। यह बात मैनें बीस साल भटकने के बाद जाकर सीखीं है। इसलिए कहता हूँ कि दुनिया में प्यार और खुशी ढूंढना बंद करो और खुद के भीतर उतरोगे। असली खुशी, असली आंनद का स्रोत आपके अंदर ही छुपा हुआ है। इसलिए टेंशन मत लो और अपनी पढ़ाई पर, अपने कैरियर पर फोकस करो और खुद को काबिल बनाओ। फिर सारी दुनिया तुमसे प्यार करेगी।

ब्रेकअप के बाद कैसे मूव आन करें?

परिवर्तन ही इस संसार का नियम है।

और अगर आपका प्यार कबूल हो गया हो तो मुबारक हो। जाओ उसे प्यार करो, उसको जमाने भर की खुशियाँ दो लेकिन बदले में कुछ भी उम्मीद मत करना। वह जैसे खुश रहे तुम भी वैसे ही खुश रहना लेकिन इस खुशी में यह एक सूत्र मत भूल जाना कि परिवर्तन ही इस संसार का नियम है। जो आज तुम्हारा है, वह कल किसी और का था और हो सकता है कि परसों किसी और का हो जाए। अर्थात हो सकता है कि वह कल आपसे अलग हो जाये या उसके घरवाले शादी से इंकार कर दे। अगर ऐसा हो तो उसे ऊपर वाले की मरजी समझ कर खुशी खुशी स्वीकार कर लेना। क्योंकि परिवर्तन का नियम ब्रह्मांड का शाश्वत नियम है। जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है। जिससे मिलना हुआ है उससे जुदाई भी निश्चित है। हो सकता है कि आप उसे इतनी जल्दी भुला ना सको लेकिन यकीन करो। वक़्त का मरहम बड़े से बड़े जख्म को भी भर देता है। आज से दस साल बाद जब आप पीछे मुड़कर देखोगे तो आपको अपने आज की हालत पे हंसी आएगी। उस वक्त आप खुद यह सोच कर मुस्कुराओगे कि जो हुआ अच्छा ही हुआ।

love story in hindi: इतिहास की सबसे दर्दनाक और अनोखी सच्ची प्रेम कहानी

एक गरीब लड़के की सच्ची प्रेम कहानी – true sad love story in hindi, part-1

दोंस्तो ये लेख आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बताये और अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें। हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें FacebookInstagram  pintrest   linkedin पर फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।

Leave a Comment