मानव जीवन का उद्देश्य क्या है|manav Jeevan Ka arth kya hai
Definition of life |
एक बार मैंने किसी व्यक्ति से पूछा कि तुम्हारी जिंदगी का उद्देश्य क्या है ? तुम किसलिए जी रहे हो ? तो पता है उसने क्या जवाब दिया – अरे मतलब क्या है कुछ नहीं, कमाना है, खाना है, ऐश करना है और मर जाना है। और यदि यही सवाल दुुनिया केे बाकी लोगों से भी पूछा जाए तो शायद 90% लोगों का भी यही जवाब होगा। तो आपसे भी मेरा यही प्रश्न है कि क्या हमारी जिंदगी का यही मतलब होना चाहिए। क्या हमें अपनी इतने अमूल्य जीवन को केवल कमाने खाने में ही गुजार देना चाहिेए। कहा जाता है कि कई योनियों में भटकने के बाद ईश्वर की तरफ से हमें उपहार स्वरूप मनुष्य जन्म मिलता है। हमारी ये दुनिया हमारा ये जीवन इतना खूबसूरत है कि देवता भी मनुष्य योनि में जन्म लेने के लिए तरसते हैं।
एक छोटी सी प्रेरणादायक कहानी
एक बार एक भिखारी अपने जीवन की दुख और परेशानियों से बहुत दुखी हो गया था उसने ईश्वर से प्रार्थना की कि हे भगवान अब मुझे मौत दे दो अब और सहा नहीं जाता। फिर क्या था अगले ही पल यमराज उसके सामने प्रकट हो गए। अपने सामने मौत को देखकर भिखारी तो पहले तो बहुत भयभीत हो गया फिर हाथ जोड़कर बोला हे प्रभु मैं तो मजाक कर रहा था। मैं अभी मरना थोड़े ही चाहता हूं। अब सोचिए मनुष्य जीवन का कितना महत्व है कि एक भिखारी हजारों दुखों के बीच भी जीनेे को तैयार हैं मगर मरना नहीं चाहता।
इसे भी पढ़ें: अच्छे लोगों के साथ बुरा क्यों होता है| acche logo ke sath Bura kyon hota hai
जीवन का महत्व
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए : मानवता की परिभाषा क्या है?
हमारे जीवन का लक्ष्य क्या होना चाहिए
इसलिए हमें ऐसे काम करना चाहिए जिससे हमारी जिंदगी हमारी दुनिया और भी बेहतर बन सके हमें ऐसा बनना चाहिए जिससे हम खुद भी खुश रहें और दूसरों को भी खुशी दे सके। तो आइए हम पैसा कमाने के साथ-साथ कुछ ऐसी भी चीजें कमाए जिसे हम गिफ्ट के रूप में ईश्वर के पास ले जा सके क्योंकि पैसा हमारे साथ ऊपर नहीं जाएगा। सही मायने में देखा जाए तो भगवत प्राप्ति ही मानव जीवन का लक्ष्य होना चाहिए ।