Life Insurance यानी जीवन बीमा आज के समय में हर कमाने वाले व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी हो गया है। जीवन अनिश्चित है और किसी भी अनहोनी की स्थिति में परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी सबसे बड़ा सवाल बन जाती है। जीवन बीमा आपके न रहने पर आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, घर का खर्च और लोन की EMI जैसी जरूरतें प्रभावित नहीं होतीं। इस लेख में हम बिल्कुल आसान भाषा में समझेंगे कि Life Insurance क्या है?, Life Insurance करवाना क्यों जरूरी है?, इसके साथ ही हम जीवन बीमा के फायदे क्या है (benefits of life insurance) और जीवन बीमा के प्रकार (types of life insurance) और आपको कौन सी बीमा पाॅलिसी लेना चाहिये। यह सब भी विस्तार से समझेंगे। तो अगर आप अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है।
जीवन बीमा (Life Insurance) क्या है?
आज के समय में हम सब अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं।- हमें अच्छी नौकरी चाहिए, एक अच्छा घर चाहिए, बच्चों की पढ़ाई जरूरी है, और खुद की जिंदगी को भी enjoy करना है। मुवी, थियेटर, स्मार्टफोन, क्रिकेट मैच, दोस्तों के साथ पार्टी, माउंटेन ट्रिप इत्यादि। परन्तु इस भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच हम एक बहुत बड़ी सच्चाई भूल जाते हैं कि जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है। कब, किसको, क्या हो जाए। दुर्घटना, बीमारी, मौत, यह सब चीजें कब किसके सामने आ जाएं। यह कोई नहीं जानता। इस दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है। मान लीजिए अभी सब कुछ ठीक चल रहा है लेकिन यदि कल को आपको कुछ हो जाए तो आपके परिवार का क्या होगा। भगवान ना करे कि आपके साथ कुछ हो लेकिन यह जीवन अनिश्चित है। यहां सब कुछ अनिश्चित है। इसी अनिश्चितता से हमें बचाती है—Life Insurance यानी जीवन बीमा।
जीवन बीमा आपके आज के लिए नहीं, बल्कि आपके कल की सुरक्षा है। जीवन बीमा एक ऐसा वादा है जो आपकी बिमारी में, आकस्मित दुर्घटना में,या आपकी अनुपस्थिति में आपकी फैमिली को आर्थिक सुरक्षा देता है। आपके बच्चो का भविष्य सुरक्षित करता है और नौकरी से रिटायर होने के बाद आपके बुढ़ापे का सहारा बनता है।
अगर भविष्य में आपके साथ कोई हादसा हो जाए, तो बीमा कंपनी आपके परिवार को एक निश्चित राशि देती है, जिसे Sum Assured कहा जाता है। तो समझे आप!
जीवन बीमा मतलब = आपके और आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा। लेकिन दुःख कि बात यह है कि यह सब जानते हुए भी लोग life insurance करवाने से बचते है।
जीवन और मृत्यु क्या है | secret of life and death
लोग लाइफ इंश्योरेंस करवाने से क्यों बचते हैं?
आम गलतफहमियाँ
“अभी पैसों की दुसरी जगह पर जरूरत है…”
“अभी एक्स्ट्रा पैसे नहीं हैं…”
“कुछ साल बाद ले लेंगे…”
“मेरे साथ ऐसा थोड़े होगा…”
“ ये बीमा पॉलिसी मेरे समझ में नहीं आती…”
लेकिन यह सब टाल-मटोल और झुठे बहाने है। सच्चाई यह है कि
आम आदमी के पास कभी एक्स्ट्रा पैसे नहीं होते,
जीवन बीमा करवानें के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती
आप जितना पैसा, पान-तम्बाकु, सिगरेट-शराब और गुटखा में उड़ा देते हैं। उससे कम में बीमा हो जायेगा।
बीमा करवाने में जितनी देर करेंगे, पॉलिसी उतनी महंगी होती जाएगी।
कम उम्र में प्रीमियम सबसे कम होता है।
आजकल स्मार्ट फोन के रूप में आप बस एक क्लिक में बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं।
motivational speech in hindi। कब तक गुलाम रहोगे ?
जीवन बीमा करवाना क्यों जरूरी है? (Benefits of life insurance)
एक सच्ची कहानी
मेरा दोस्त रवि एक प्राइवेट जॉब करता था। सैलरी कोई ज़्यादा नहीं थी, लेकिन जितना था उतने में ही परिवार खुश था।
एक दिन अचानक हार्ट अटैक … और
रवि तो चला गया, लेकिन पीछे रह गए—पत्नी, दो बच्चे और ऊपर से तीन-तीन लोन।
पहले तो करीब 3 महीने तक भाईयों और रिश्तेदारों ने थोड़ी मदद की। लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे सबने जवाब दे दिया। अब दोनों बच्चों के छठे महीने स्कूल की फीस अटक गई। नौवें महीने बाईक और घर की EMI टुट गई। अब उसके बुढ़े मां बाप और पत्नी बड़ी ही बदहाली में जिंदगी गुजार रहे हैं।
काश… रवि ने सिर्फ ₹700–₹800 महीने का Term Insurance ले लिया होता।
आज उसका परिवार सम्मान के साथ जी रहा होता।
Life Insurance मौत की बात नहीं करता, बल्कि यह ज़िंदगी को टूटने से बचाता है। जिंदगी को बिखरने से बचाता है।
जीवन बीमा करवाने के फायदे (Benefits of life insurance)
1. परिवार की आर्थिक सुरक्षा
अगर आपको कोई गंभीर बिमारी हो जाएं, आपके साथ कोई हादसा हो जाए और आपको महीनों तक बिस्तर पर रहना पड़े तो आपकी इनकम रुकने पर घर की पूरी आर्थिक जिम्मेदारी बीमा कंपनी निभाती है। जैसे –बच्चों की पढ़ाई का खर्च, घर का खर्च, दवाई का खर्च, लोन की EMI सब कुछ नियंत्रित रहता है।
2. बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना
जीवन बीमा एक फ्यूचर फंड की तरह काम करता है। की ऐसी best insurance policies है। जो बच्चों की पढ़ाई, करियर और शादी जैसे बड़े खर्चों में मदद करता है।
3. लोन और EMI का बोझ परिवार पर नहीं पड़ेगा
होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन—अगर आप नहीं रहे तो यह सब परिवार पर आ सकता है। बीमा राशि इन लोन को आराम से खत्म करने में मदद करती है।
4. टैक्स बचत का फायदा
जीवन बीमा पर आपको मिलता है:
Section 80C के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट
Section 10(10D) के तहत मैच्योरिटी पर टैक्स-फ्री राशि
यानी सुरक्षा के साथ टैक्स सेविंग भी।
5. रिटायरमेंट में आर्थिक सहारा
कुछ बीमा पॉलिसियाँ आपको नौकरी से रिटायर होने के बाद बुढ़ापे में हर महीने नियमित रूप से पेंशन देती रहती हैं, जिससे बुढ़ापा आर्थिक रूप से सुरक्षित हो जाता है। आपको अपने बहू बेटों पर निर्भर होने की जरूरत नहीं रहती।
6. मन की शांति (Peace of Mind)
बीमा कराने का सबसे बड़ा फायदा—सुकून भरी जिंदगी।
जब आपको पता होता है कि कुछ भी हो जाए, मेरा परिवार कभी आर्थिक परेशानी में नहीं पड़ेगा, तब आप टेंशन फ्री रहते हैं और मानसिक रूप से शांति और सुकून महसूस करते है।
जीवन में हमेशा खुश रहने के 10 सबसे आसान तरीके
लाइफ इंश्योरेंस कब करवाना चाहिए?
Life insurance करवाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। आप कभी भी करवा सकते हैं लेकिन जितनी जल्दी करवा लें, उतना ही बेहतर है। क्योंकि कम उम्र में बीमा प्रीमियम कम देना पड़ता है। मेडिकल टेस्ट भी आसान होता है और लंबी अवधि में आपको बड़ा फंड अमाउंट मिलता है। वैसे बीमा पॉलिसी लेने के लिए 18–35 वर्ष की उम्र सबसे उपयुक्त मानी जाती है।
लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार (Types of Life Insurance)
1. टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance)
टर्म इंश्योरेंस एक ऐसा जीवन बीमा है जो पॉलिसी की अवधि के दौरान आपकी मृत्यु हो जाने पर आपके परिवार को एक निश्चित अवधि के लिए केवल वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। यह सबसे जरूरी और सबसे सस्ता बीमा योजना है। इसमें कम पैसे में बड़ा कवरेज मिलता है। यह बीमा योजना हर कमाने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक।
2. एंडोमेंट प्लान ( endowment plan)
एंडोमेंट प्लान एक ऐसी जीवन बीमा पॉलिसी है। जो सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करती है। यह आपके परिवार को जीवन बीमा का भी कवर प्रदान करती है और भविष्य के लिए वित्तीय कोष बनाने में भी आपकी मदद करती है। एंडोमेंट प्लान आपको अपने प्रियजनों की सुरक्षा करने के साथ-साथ अपने बच्चे की शिक्षा, घर खरीदने या सेवानिवृत्ति की योजना बनाने जैसे लक्ष्यों के लिए बचत करने की सुविधा देता है। यानी बीमा + बचत दोनों। इसमें मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि मिलती है। यह उनके लिए अच्छा जो बीमा के साथ सेविंग चाहते हैं।
3. मनी बैक प्लान (mony back plan)
मनी बैक पॉलिसी एक जीवन बीमा योजना है जो जीवन कवर के साथ-साथ पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर पैसा देती रहती है। यानी बीच-बीच में पैसा वापस मिलता है। जो शिक्षा, शादी घर, बच्चों की फीस या अन्य खर्चों में उपयोगी है।
जीवन बीमा लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
1. पर्याप्त कवरेज लें
बीमा पॉलिसी लेते समय पर्याप्त कवरेज लेने की कोशिश करें। कवरेज आपकी सालाना आय का लगभग 10–15 गुना होना चाहिए।
2. पॉलिसी की शर्तें पढ़ें
बीमा योजना खरीदने पर जल्दबाज़ी न करें। बीमा योजना से जुड़े सारे कागजातों को ध्यान में पढ़ें। उस योजना के फायदे क्या है और नियम और शर्तें क्या है। क्या वह योजना आपके आर्थिक जरूरतों के लिए पर्याप्त है। सब कुछ अच्छे से समझ ले ताकि आपको बाद में कोई परेशानी ना हो।
3. कंपनी की Claim Settlement Ratio देखें
आप जिस insurance company की बीमा पॉलिसी लेने जा रहे हैं। उस कंपनी की Claim Settlement Ratio चेक करें। इसमें पता चलता है कि वह कंपनी अपने ग्राहकों को क्लेम देने में कितनी भरोसेमंद और ईमानदार है। 95%+ से ऊपर वाली कंपनी पर भरोसा ज्यादा होता है।
भारत की 10 सबसे विश्वसनीय Life Insurance Companies (2026)
4. खुद तुलना करें, एजेंट पर पूरी तरह निर्भर न रहें
बीमा पॉलिसी लेने में बीमा एजेंट पर निर्भर ना रहें। खुद से सभी विश्वसनीय कंपनियों के बीमा योजना प्लान चेक करें और उनके बीच तुलना करें। आफलाइन प्लान की तुलना में आमतौर पर ऑनलाइन प्लान सस्ते होते हैं।
जीवन बीमा न करवाने का असली नुकसान
आकस्मिक हादसे में आर्थिक संकट का खतरा।
अगर आप परिवार की रीढ़ हैं और आपके साथ कुछ हो जाए, तो आपका परिवार आर्थिक रूप से बदहाल हो सकता है।
आजकल के महंगाई के जमाने में घरेलू खर्च, EMI, बच्चों की पढ़ाई, उनका भविष्य सब कुछ बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।
बुढ़ापे में अगर बेटे बोझ समझने लगे, आपसे मुंह मोड़ ले अथवा साथ ना दें तो आप क्या करेंगे।
जीवन बीमा करवाने से यही सब परेशानी जीवन बीमा दूर करता है।
निष्कर्ष — आपको जीवन बीमा क्यों खरीदना चाहिएः
जीवन बीमा सिर्फ पॉलिसी नहीं, आपके परिवार की सुरक्षा, भविष्य और भरोसा है। आज की अनिश्चित जिंदगी में यह एक स्मार्ट, आवश्यक और जिम्मेदार निवेश है। जो काम आज आप अपने परिवार के लिए करते हैं, जीवन बीमा उसे आपके बाद भी जारी रखता है।
हमेशा स्वस्थ और फिट रहने के 7 बेहतरीन उपाय | how to stay fit and healthy
life insurance से संबंधित FAQs
Q1. Life Insurance किसे लेना चाहिए?
👉 हर उस व्यक्ति को जो कमाता है और जिसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है।
Q2. सबसे सस्ता Life Insurance कौन सा है?
👉 Term Insurance सबसे सस्ता और सबसे ज्यादा कवरेज देता है।
Q3. Life Insurance कितनी उम्र में लेना चाहिए?
👉 18–35 साल की उम्र सबसे सही मानी जाती है।
Q4. क्या Life Insurance टैक्स बचाने में मदद करता है?
हाँ, Section 80C और 10(10D) के तहत टैक्स छूट मिलती है।
तो दोस्तों, अगर आप कम प्रीमियम में ज्यादा सुरक्षा चाहते हैं, तो Term Insurance सबसे अच्छा विकल्प है। बाकी आप अपने जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। तो आज ही अपनी उम्र और इनकम के हिसाब से Best Life Insurance Plan चुनें और अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा दें।
और यह जानकारी आपको कैसी लगी। कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप्स में जरूर शेयर करें। हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें Facebook, Instagram pintrest linkedin पर फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।