motivational quotes in hindi for success
Success motivation |
दुनिया का हर इंसान बड़े-बड़े सपने देखता है, पर उन सपनों को पूरा करना, हर किसी के बस की बात नही है, क्योंकि
सपने उन्ही के पुरे होते है जिनके सपनों मे जान होती है, केवल पंखो से कुछ नही होता ,हौसलों से उड़ान होती है
परंतु सपना देखने मे कोई बुराई नही है क्योंकि जब तक आप कोई सपना नही देखते तब तक आप उन्हें पुरा करने की नही सोच सकते, मगर एक बात हमेशा याद रखना दोंस्तो
जब तक आपके सपने पुरे ना हो जाए । आँखे खुली रखना क्योंकि बंद आँखो के सपने कभी पुरे नही होते और सपने वे नही होते जो नींद में देखे जाते है,सपने तो वे होते है जो आपको नींद ना आने दें
इसलिए अगर आपने भी कोई बड़ा सपना देखा है तो अपने सपने को पूरा करने के लिए आज और अभी से रास्ता चुनो क्योंकि जब तक किसी काम को शुरू नही किया जाता । वह असंभव ही लगता है इसलिए आप अभी जहां हो वही से शुरूआत करो। जो कुछ भी आपके पास है उसी का उपयोग करो और वही करों जो आप करना चाहते हो, और अदि आपको अपने चुने हुए रास्ते पर विश्वास है ,उस पर चलने का साहस है और रास्ते की हर मुश्किलों को जीतने का हौसला है तो आपकी सफलता निश्चित है ,और दोस्त
मंजिल चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो रास्ते हमेशा आपके पैरो के नीचे होते है,
परंतु सिर्फ नदी के किनारे खड़े होकर आप नदी को पार नही कर सकते,उसके लिए आपको पानी में उतरना होगा और एक बात हमेशा याद रखना कि नदी में गिरने से कोई नही डूबता। आदमी डूबता तब है जब उसे तैरना नही आता, इसलिए किसी काम को करने के लिए उसे सीखना और समझना भी जरूरी है, और दोस्त जिंदगी मे चाहे कितनी भी मुश्किलें आये । कभी हताश मत होना क्योंकि
धुप चाहे कितनी भी तेज क्यों ना हो समंदर कभी सुखा नही करते
, इसलिए रास्ते की मुश्किलों से धबरा कर कभी पीछे मत हटना, क्योंकि
मुश्किलों से भागना आसान होता है, जिन्दगी का हर लम्हा इम्तिहान होता है, डरने वाले को कुछ भी नही मिलता जिंदगी मे, लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है
संघर्ष की राह जो चलता है वहीं दुनिया को बदलता है, और जिसने रातों से जंग जीती है सुबह वही सुरज बन के निकलता है
इसे भी पढ़े : जीवन में सफलता कैसे प्राप्त करें
जिंदगी बदल देने वाले motivational quotes
दोंस्तो ये लेख आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बताये और अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें। हमारे साथ जुड़ने के लिए हमें Facebook, Instagram pintrest linkedin पर फॉलो करें और हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें। |