बलात्कार होने के 5 सबसे मुख्य कारण | why is rape in hindi
![]() |
Stop rapes |
दोस्तों पिछले कुछ सालों से हमारा देश बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है । पिछले कुछ सालों में हमारे देश में बलात्कार की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही है । आलम यह है कि हमारे देश में 1 साल के मासूम बच्ची से लेकर 70 साल की महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है ।अभी कुछ सालों पहले दिल्ली में निर्भया और जम्मू में आसिफा नाम के 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और नृशंस हत्या जैसी हृदय विदारक घटना हुई थी । अभी इन घटनाओं का जख्म भरा ही नहीं था कि 27 नवंबर को हैदराबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हो गई ।समाज में छुपे इंसानी दरिंदों ने प्रियंका रेड्डी नाम की डॉक्टर को गैंगरेप करने के बाद जिंदा जलाकर मार डाला। इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। देशभर में जगह-जगह कानून व्यवस्था के विरोध में धरना प्रदर्शन हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं। कोई कर रहा है गुनाहगारों को सरेआम फांसी दो, तो कोई कह रहा है उन्हें जिंदा जला दो। खैर उनका अपराध ही ऐसा जघन्य है कि उन्हें बड़ी से बड़ी सजा मिलनी चाहिए। परंतु अगर इस घटना पर गहराई से विचार करें तो कई सवाल उभर कर सामने आते हैं जैसे कि हमारे समाज में रेप होते क्यों हैं, रेप होने का कारण क्या है, और रेप होने के लिए जिम्मेदार कौन है ? इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि बलात्कार का जिम्मेदार कौन है,और साथ में पांच ऐसे उपाय बताने वाला हूं जो समाज से बलात्कार को खत्म कर सकते हैं।
(१) नैतिक शिक्षा की कमी
(२) मिडिया का दुष्प्रभाव
किसी ने मीडिया का अविष्कार इसलिए किया था ताकि लोगों तक चित्र, वीडियो, और आवाज के माध्यम से किताबों की तुलना में जल्दी और बेहतर ज्ञान पहुंच सके। ताकि मानव जीवन का तेजी से विकास हो सके और साथ में उनका मनोरंजन भी हो सके। परंतु यह बिकाऊ मीडिया ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में गंदी फिल्में, अश्लील गाने,और गंदी तस्वीरें दिखाकर हमारे बच्चों किशोरों और युवा वर्ग के लड़कों को बुराई की तरफ धकेल रही है । नारी भोग की वस्तु है, यह जो मानसिकता हमारे समाज के दिमाग में बैठी हुई है, मीडिया की देन है । मुन्नी बदनाम हुई, शीला की जवानी, और चिकनी चमेली को दिखा कर मिडिया इस समाज को सीख क्या देना चाहती है। प्राचीन काल में स्त्री को देवी को को संबोधित किया जाता था । मगर हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां स्त्रीयों को माल कह कर संबोधित किया जाता है। हर जगह हर वक्त स्त्रीयों और लड़कियों को बुरी नजर से घुरा जाता है। ऐसे सभ्य समाज में बलात्कारी पैदा नहीं होगा तो क्या राम पैदा होगा । एक बात मैं लिख कर दे सकता हूं जब तक हम अपनी मानसिकता नहीं बदलेंगे, अपनी सोच नहीं बदलेंगे, तब तक सरकार चाहे कितना भी कठोर कानून बना दे बलात्कार की घटनाएं होती ही रहेगी।
(३) अनुचित खान-पान का असर
तीसरा कारण हमारा खान-पान आप विश्वास नहीं करेंगे । मांस मछली और शराब जैसी तामसी भोजन का हमारे मुड और मस्तिक पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।आपने कहीं पढ़ा भी होगा “जैसा खाओगे अन्न, वैसा होगा मन”और भगवद् गीता में तो साफ लिखा है कि मांस मछली मदिरा तामसी भोजन है इनका सेवन करने से शरीर में अत्यधिक गर्मी पैदा होती है। जिससे हमारे शरीर में हार्मोन असंतुलन होता हैं। जिससे हमारे शरीर में यौन उत्तेजना बढ़ती है। शराब के सेवन से हमारा अपने शरीर और विचारों पर नियंत्रण नहीं रहता है। जिससे हमें पता ही नहीं चलता कि हम जो कर रहे हैं वह सही है या गलत और जो कर रहे हैं उसका अंजाम क्या होगा। इसलिए अधिकतर बलात्कार शराब के नशे में ही होते हैं।
(४) कमजोर कानून व्यवस्था
(५) लड़कियों का रहन सहन
आपको इसे भी पढ़ना चाहिए :
पाप कितने प्रकार के होते हैं ?
संसार का सबसे भयंकर पाप कौन सा है ?
तो दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि हमारा समाज बलात्कार मुक्त हो तो सबसे पहले अपने बच्चों को बचपन से ही आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा दें, उन्हें मीडिया के बुरे प्रभाव से बचाएं, और अपनी सोच बदले, अपनी मानसिकता बदले। तभी हम एक बलात्कार मुक्त समाज का निर्माण कर पाएंगे। धन्यवाद