मनुष्य को क्रोध क्यों आता है ?
![]() |
Anger management |
क्रोध एक ऐसा मनोभाव है । जिसे हम चाहे कितना भी नियंत्रित कर ले लेकिन वह कभी ना कभी किसी ना किसी रूप में हमारे जीवन में शामिल हो ही जाता है । हमारी दैनिक जिंदगी में कई बार ऐसी परिस्थितियाँ आ जाती है कि हम चाह कर भी अपने गुस्से पर नियंत्रण नही कर पाते । अब हमारे साथ कुुुुुछ गलत हो रहा हो तो गुस्सा आना तो स्वाभाविक है, इसलिए हम चाहे कुछ भी कर ले लेकिन सच्चाई यही है कि आज के समय में गुस्से के प्रभाव से बच पाना किसी भी मनुष्य के लिए संभव नही है । क्रोध के प्रकोप से देवता और ॠषि-मुनि भी नही बच पाये है फिर हम तो साधारण मनुष्य हैं । आपने पुराण और धर्मग्रंथों मेंं देेेवताओं और ॠषि-मुनियों के क्रोध की कई कथायें भी सुना रखी होंगी, इसलिए हम इस आर्टिकल में बतायेंगे कि आप कैसे अपने गुस्से का सही उपयोग कर सकते हैै ।
गुस्से का वैज्ञानिक कारण
क्रोध के दुष्परिणाम
क्रोध के सकारात्मक रूप
● दशरथ मांझी का नाम तो सुना होगा । उनकी आँखो के सामने उनकी पत्नी की मौत हो गई, मगर वे उनको अस्पताल नही ले जा सके क्योंकि उनके गाँव के एक पहाड़ की वजह से शहर का पाँच किलोमीटर का रास्ता तीस किलोमीटर घुम कर जाना पड़ता था । उनको पहाड़ पर बहुत गुस्सा आया । उन्होंने ठान लिया कि मैं इस पहाड़ को काट कर रास्ता बना दूंगा । फिर क्या था गुस्से में छेनी-हठौडा लेकर लग गए काटने में, और 22 सालों तक अथक परिश्रम के बाद अकेले पहाड़ को काट कर रास्ता बना दिया ।
● मिल्खा सिंह जिनके मां-बाप को उनके आँखो के सामने ही कत्ल कर दिया गया । उसी दृश्य को याद करते ही उनके सीने में गुस्से की आग धधकते लगती थी । जब भी उनको गुस्सा आता, वे पागलों की भांति दौड़ने लगते थे । अपने गुस्से की ताकत की वजह से उन्होंने एथलेटिक्स में विश्व रिकार्ड बना दिया । भारत में उन्हे उड़ता हुआ सिक्ख कहा जाता है ।
● महात्मा गांधी को दक्षिण अफ्रीका में रेलयात्रा के दौरान अंग्रेजों ने उनके सामान सहित उनको प्रथम श्रेणी के डिब्बे से बाहर फेंक दिया । गाँधी जी ने उनसे कुछ नही कहा ।
बस चुपचाप जाकर दृतीय श्रेणी के डिब्बे में बैठ गए, परंतु उन्होंने उसी समय सोच लिया कि तुमलोगों ने मुझे रेलगाड़ी से बाहर फेंका है । मैं तुमलोगों को एक दिन हिन्दुस्तान से बाहर फेंक कर रहूंगा । ऐसे और भी कई महापुरुष है जिन्होंने अपने गुस्से को अपनी ताकत बना दिया ।
गुस्से को बनाए अपनी ताकत
गुस्सा करना भी जरूरी है
इसे भी पढ़े :
दोंस्तो ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेन्ट करके जरूर बताये । हमे आपके कमेन्ट का इंतजार रहेगा। आप चाहें तो हमें Facebook page ,Instagram ,Twitter और Pinterest पर हमें फॉलो करके हमारेेेेे साथ जुड़ सकते हैं।
अगर आप इस आर्टिकल को विडियो के रूप मे देखना चाहते है तो हमारेYoutube channel पर जाकर देख सकते है ।
धन्यवाद